Mafia Mukhtar Ansari को MP MLA Court से हत्या की साजिश मामले में बरी | Uttar Pradesh Gangster | UP

2023-05-17 10

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एक मामले में बड़ी राहत मिली है। गाजीपुर की एमपी/एमएलए की कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में मुख्तार अंसारी को दोष मुक्त करार देते हुए बरी कर दिया। वर्ष 2009 में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली में मुख्तार पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में राहत के बाद भी माफिया का अभी जेल से निकलना संभव नहीं होगा।

#MukhtarAnsari #MPMLACourt #UttarPradesh #Gangster #Mafia #UPPolice #HWNews